धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली, चंबा-धनोल्टी मोटर मार्ग तीसरे दिन भी अवरुद्ध रहा
देहरादून । दो दिन बाद शनिवार को राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा।
धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली।
वहीं शनिवार को मौसम विभाग ने राज्य में कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना जताई है।
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज भी कई बर्फबारी प्रभावित इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है।
मसूरी में भी दो दिन बाद आज धूप खिली रही।
टिहरी में बादल छाए रहे।
चंबा-धनोल्टी मोटर मार्ग तीसरे दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया है।
अधिक बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध चल रहा है।
चमोली जनपद में मौसम सामान्य है। यहां धूप खिली हुई है। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में धूप निकली है।