यह नेता हुए थे कल कोर ग्रुप की मीटिंग में शामिल, आज कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीरथ सिंह • रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि कल शाम से उन्हें तेज बुखार आने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कल शाम से उन्होंने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया था, फिर भी उनके संपर्क में आए लोगों से उनका निवेदन है कि वह स्वयं को आइसोलेट कर ले और अपना कोविड-19 और करवाएं, वह स्वयं आइसोलेट हो गए हैं।
लेकिन चिंता की बात यह है कि कल तीरथ सिंह रावत भारतीय जनता की प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यालय में शामिल हुए थे। जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत कई नेता मौजूद थे।