उत्तराखंड से बड़ी खबर हरक सिंह पर की बड़ी कार्रवाई पार्टी में दिखाया आरक्षण को बाहर का रास्ता
देहरादून । भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुशासनहीनता के कारण डॉ हरक सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस से हरक सिंह रावत की नज़दीकियों की वजह से यह कार्रवाई उन पर की गई है हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि हरक सिंह रावत सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और अपनी बहू को भी कांग्रेस में शामिल करा सकते हैं वहीं कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के कई विधायक भी हरक सिंह रावत के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।